Jyoti Jaiswal “Reporter”
ब्रेकिंग अयोध्या
भवन निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा पहुंचे राम जन्मभूमि परिसर में। राम जन्मभूमि बुनियाद की इंजीनियरिंग फील्ड मैटेरियल पर आज लग सकती है मोहर। दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर हैं भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा। राम जन्मभूमि परिसर में ही स्थित विश्वामित्र आश्रम में एलएनटी कंपनी के इंजीनियर तथा टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों के साथ करेंगे बैठक।बैठक में ट्रस्ट के अयोध्या में मौजूद सदस्य होंगे शामिल। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय नहीं हो सकेंगे शामिल।चंपत राय हरिद्वार कुंभ में है मौजूद। द्वितीय पाली में सर्किट हाउस में होगी बैठक। बैठक में रामलला के मंदिर परिसर के बाहर के विकास कार्यों की भी होगी समीक्षा। कल देर शाम अयोध्या पहुंचे थे भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा।