‘नाग पूजा’ की प्रथा फिर से शुरू की जाएगी: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के बाद महायुति गठबंधन के सत्ता में आने पर उनकी सरकार सांगली जिले के बत्तीस शिराला कस्बे में ‘नाग पूजा’ प्रथा फिर से शुरू करेगी।

यहां एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) ने जीवित सांपों की पूजा बंद कर दी है, जो नाग पंचमी के दिन की जाती थी। शाह ने कहा, “मैं बत्तीस शिराला नाग मंदिर की धरती पर यह कह रहा हूं कि हमारी सरकार दोबारा बनने पर पूरे रीति-रिवाज के साथ इस प्रथा को शुरू करेगी। मैं कहना चाहता हूं कि कानून का भी सम्मान किया जाएगा और नाग पूजा भी परंपरा के अनुसार होगी।”

बत्तीस शिराला सावन के महीने में मनाए जाने वाले नाग पंचमी के दिन जीवित सांपों की पूजा करने की अपनी प्राचीन प्रथा के लिए जाना जाता है।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …