संयम, संकल्प और समर्पण का प्रतीक.छठ महापर्व पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

देश भर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस पर्व को बिहार, झारखंड और यूपी समेत कई राज्यों में मनाया जा रहा है. आज छठ पूजा के क्रम में अर्घ्य देने का विधान है.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, छठ के संध्या अर्घ्य के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी असीम शुभकामनाएं. सादगी, संयम, संकल्प और समर्पण का प्रतीक यह महापर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए.

इससे पहले भी पीएम मोदी ने छठ त्योहार की शुरुआत पर देश के सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने ‘महापर्व छठ’ की शुरुआती नहाय-खाय के पवित्र अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई दी थी. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि विशेष रूप से सभी व्रतियों को मेरा अभिनंदन. छठी मइया की कृपा से आप सबका अनुष्ठान सफलतापूर्वक संपन्न हो, यही कामना है.

कांग्रेस नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं

वहीं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी छठ पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी. मल्लिकार्जुन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, “श्रद्धा, समर्पण, आस्था, नव सृजन के महत्व पर बल देने वाले और शक्ति स्रोत सूर्य देव की आराधना के महापर्व छठ की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. अस्ताचल और उदीयमान सूरज को एक समान आदर और सम्मान देती हमारी महान भारतीय सभ्यता दर्शाती है कि प्रकृति का आदर करना हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. प्रकृति पूजा को समर्पित यह पावन पर्व सभी के जीवन में अपार खुशियां, सुख, शांति व सौहार्द लेकर आए, हमारी यही कामना है.”

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “सूर्य उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं, आशा करता हूं यह त्योहार आप सभी के जीवन में नवीन ऊर्जा और शक्ति का संचार करे.”

पूरे देश में छठ की धूम

देशभर में लोक आस्था के प्रतीक चार दिवसीय छठ पूजा मनाई जा रही है. छठ त्योहार में पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे और चौथे दिन सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाता है. तीसरे दिन संध्या का अर्घ्य और चौथे दिन सुबह का अर्घ्य देने का विधान है.

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …