फतेहाबाद । टोहाना के एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने खेतों में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने में लापरवाही बरतने एवं किसानों को जागरूक नहीं करने पर संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कर्मचारियों ने पराली जलाने के मामले को गंभीरता से ना लेते हुए पराली की आगजनी की घटना होने के बावजूद भी आग बुझाने से सम्बन्धित कोई ठोस कार्यवाही इनके द्वारा द्वारा अमल में नहीं लाई गई है।
बुधवार को एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षक रोहित नैन, पटवारी प्रभुराम, ग्राम सचिव जमालपुर शेखां राजकुमार, कृषि पर्यवेक्षक कृष्ण बंसल, पटवारी प्रीतपाल, पटवारी हिमांशु, सदस्यगण ग्राम स्तर प्रवर्तन एवं निगरानी कमेटी गांव जमालपुर शेखां व टोहाना को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इन कर्मचारियों की डियूटी फसल अवशेष प्रबंधन के लिए गांव जमालपुर शेखां व टोहाना में लगाई गई थी, कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही की है। सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन बारे जागरूक कर पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। प्रशासन द्वारा अधिकारियों / कर्मचारियों का दायित्व निर्धारण किया गया है। उक्त कर्मचारियों ने पराली जलाने के मामले को गंभीरता से ना लेते हुए पराली की आगजनी की घटना होने के बावजूद भी आग बुझाने से सम्बन्धित कोई ठोस कार्यवाही इनके द्वारा अमल में नहीं लाई गई है। इनके इस रवैये के कारण पराली की आगजनी से होने वाले नुकसान को लेकर किसानों में कोई जागरूकता भी इनके द्वारा नहीं लाई गई। उन्होंने बताया कि इस लापरवाही के कारण इन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है जिसका संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर अनुशासनिक कार्यवाही हेतू उच्चाधिकारियों से अनुशंसा की जाएगी।