ग्रेटर नोएडा में रासायनिक संयंत्र में लगी आग,

बादलपुर इलाके में रविवार को एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट के बाद आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दमकल की करीब दो दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।

दुजाना रोड पर स्थित ‘श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट’ से दूर से ही काले धुएं का एक घना गुबार आसमान में उठता दिखाई दे रहा है। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचित किया गया जिसके बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रासायनिक संयंत्र में विस्फोट हुआ और उसके बाद आग लग गई। पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, हमें बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना रोड स्थित श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट में आग लगने की सूचना मिली। हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग की एक टीम को मौके पर भेजा।

Check Also

अरविंद सिंह मेवाड़ आज होंगे पंचतत्व विलिन,

उदयपुर । उदयपुर में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ को आज …