चंडीगढ़ । हरियाणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता नायब सिंह सैनी आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। विधायक दल की बैठक में कल पार्टी विधायक कृष्ण कुमार बेदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने इसका समर्थन किया। इस मौके पर केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे।
हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद सैनी ने हरियाणा में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। उन्होंने इस साल मार्च में मनोहर लाल की जगह ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पहुंचने की संभावना है।