रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज मंगलवार काे राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित सर्किट हाउस में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर द्विप प्रज्वलित कर किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री केदार कश्यप ने किया। कार्यशाला में जनजातीय समाज के ऐतिहासिक, सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान पर चर्चा की गई। इस दाैरान मुख्यमंत्री साय ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
Check Also
महालया के साथ ही देवी पक्ष का आगाज, तर्पण के लिए गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में बुधवार को महालया के साथ ही देवी पक्ष यानी दशहरा …