दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में व्यापक गिरावट के बीच करीब चार प्रतिशत तक टूट गया। इस गिरावट से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के बाजार मूल्यांकन में 77,606.98 करोड़ रुपये की कमी आ गई।
बीएसई पर इस दिग्गज शेयर में 3.91 प्रतिशत की गिरावट आई और यह कारोबार के अंत में 2,815.25 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 5.28 प्रतिशत गिरकर 2,775 रुपये पर आ गया था।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह शेयर 3.94 प्रतिशत फिसलकर 2,813.95 रुपये के भाव पर आ गया। कारोबार के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 77,606.98 करोड़ रुपये घटकर 19,04,762.79 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख रहा। इस दौरान इसके मूल्य में कुल 7.76 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। बीएसई सेंसेक्स 1,769.19 अंक का गोता लगाते हुए 82,497.10 और एनएसई निफ्टी 546.80 अंक लुढ़ककर 25,250.10 पर आ गया।