कोलकाता हवाई अड्डे में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

कोलकाता । भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक विमानपत्तन निदेशक मनोज कुमार बेहरा ने की। बैठक में हवाई अड्डे के विभिन्न विभागों के प्रमुख और अनुभागाध्यक्षों ने हिस्सा लिया।

बैठक में सभी विभागों द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। हिंदी के प्रोत्साहन हेतु मानव संसाधन विभाग को उत्कृष्ट कार्य के लिए विमानपत्तन निदेशक द्वारा चल-वैजयंती ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अलावा, बैठक के उपरांत विभागाध्यक्षों के लिए एक चित्र अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभाग प्रमुखों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह बैठक हिंदी के उपयोग और प्रोत्साहन के उद्देश्य से की गई। इसमें सभी विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियों को साझा किया गया और हिंदी के महत्व पर चर्चा की गई।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …