करंट लगने से युवक की मौत, पिता झुलसे

मीरजापुर । अहरौरा थाना क्षेत्र के हिनौता सिकर गांव में शनिवार रात दूध की बाल्टी खूंटी पर टांगने के दौरान अचानक स्विच बोर्ड से छू जाने पर बाल्टी में उत्तरे करंट से झुलसकर युवक की मौत हो गई। बेटे को बचाने पहुंचे पिता भी झुलस गए।

शिऊर गांव निवासी गोविंद (30) शनिवार की रात दूध की बाल्टी को घर की खूंटी पर टांग रहा था। इसी दौरान खूंटी के पास लगे स्विच बोर्ड में बाल्टी के छू जाने से उसमें करंट उतर गया। उसकी चपेट में गोविंद गम्भीर रूप से झुलस गया। शोरगुल सुन पिता श्यामलाल भी मौके पर पहुंचे और बेटे को बचाने की कोशिश में झुलस गए।

परिजन दोनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। पिता श्यामलाल को उपचार के बाद घर भेज दिया।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …