मुख्यमंत्री आज चंदेरी में बुनकरों से करेंगे संवाद, श्रीकृष्ण पर्व कार्यक्रम में होंगे शामिल

अशोकनगर । मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (सोमवार को) भगवान श्रीकृष्‍ण के जन्‍मोत्‍सव के अवसर पर जिले की पर्यटन नगरी चंदेरी आ रहे हैं। वे यहां आयोजित श्रीकृष्‍ण पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे और यहां रोड शो भी करेंगे। मुख्यमंत्री यहां बुनकरों से संवाद भी करेंगे।

कलेक्‍टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ यादव पूर्वान्ह 11:10 बजे चंदेरी हेलीपेड पहुंचेंगे और यहां से प्रस्‍थान कर 11:20 बजे हेण्‍डलूम पार्क जाएंगे, जहां मुख्यमंत्री बुनकरों से संवाद और हेण्‍डलूम पार्क का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री 11:28 बजे हेण्‍डलूम पार्क से प्रस्‍थान कर पुलिस थाना रोड पहुंचेंगे और यहां 11:33 बजे से 11:53 बजे तक पुलिस थाना रोड से दिल्‍ली दरवाजा तक रोड शो करेंगे। इसके बाद वे दिल्‍ली दरवाजा से लक्ष्‍मण मंदिर के लिए प्रस्‍थान कर लक्ष्‍मण मंदिर के दर्शन एवं पूजन करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12:08 बजे लक्ष्‍मण मंदिर से नई कृषि उपज मं‍डी में आयोजित श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी कार्यक्रम में भाग लेगे। इस दौरान संस्‍कृति विभाग द्वारा भगवान कृष्‍ण की लीलाओं पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्‍तुतियां दी जाएंगी। यहां लाडली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ यादव को राखी बांधी जायेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12:59 बजे कृषि उपज मंडी से किला कोठी के लिए प्रस्‍थान करेंगे और फिर चंदेरी हेलीपैड से भोपाल के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …