बंगाल में धूप और बारिश का सिलसिला रहेगा जारी

कोलकाता । अगले 24 घंटों में कोलकाता के आकाश में बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी है। बताया गया है कि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक था।

उत्तर 24 परगना में भारी बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिण 24 परगना और हावड़ा में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। हुगली और मिदनापुर में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में भी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है, इसलिए स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 

Check Also

गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम काे लेकर एयरपोर्ट तथा होटल रेडिसन ब्लू नो फ्लाइंग जोन घोषित

रांची । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का राज्य में प्रस्तावित कार्यक्रम है। …