आरजी कर कांड के खिलाफ एसयूसीआई का बंद, प्रदर्शन और रैलियों की भरमार

कोलकाता । कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक की बलात्कार और हत्या के खिलाफ एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने शुक्रवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। इस हड़ताल के तहत पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में सड़कों पर प्रदर्शन और रैलियां निकाली गई है़। उत्तर से लेकर दक्षिण कोलकाता तक एसयूसीआई की रैलियां निकली हैं जिन्हें रोकने के लिए पुलिस के साथ तकरार भी हो रहे हैं।

सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के कार्यकर्ताओं ने झंडे और पोस्टर लेकर राज्य सरकार की आलोचना की, जिसमें उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने में “विफलता” का आरोप लगाया।

कोलकाता में रैली का नेतृत्व कर रहे एसयूसीआई-सी नेता ने कहा, “आरजी कर अस्पताल के अंदर हुई तोड़फोड़ यह साबित करती है कि राज्य सरकार ने महिला डॉक्टर की हत्या से कोई सबक नहीं लिया है।”

उल्लेखनीय है कि बुधवार को आरजीकर अस्पताल में विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर भी हमले हुए थे जिसके खिलाफ आज शुक्रवार को एसयूसीआई के साथ भाजपा ने भी 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …