पूर्वी राजस्थान के बाद अब पश्चिमी हिस्से में भी तेज बारिश का दौर शुरू

जयपुर । राजस्थान में मौसम विभाग ने बुधवार काे जयपुर सहित चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज जयपुर समेत चार जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 23 जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है। पूर्वी राजस्थान के बाद अब पश्चिमी हिस्से में भी तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को जैसलमेर, जोधपुर, करौली, अलवर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के विशेषज्ञों ने बताया कि 15 अगस्त के बाद राजस्थान में तेज बारिश का दौर धीमा पड़ेगा। हल्की से मध्यम बारिश अलग-अलग इलाकों में जारी रहेगी। पिछले 24 घंटे के दौरान करौली के सूरोथ में 65, श्रीमहावीरजी में 36, हिंडौन में 35, दौसा के लालसोट में 57, रामगढ़ पचवाड़ा में 32, अलवर के कोटकासिम में 38, किशनगढ़बास में 26, नागौर के खींवसर में 44, झुंझुनूं के उदयपुवाटी में 51, जोधपुर के फलोदी में 36, भीलवाड़ा के जहाजपुर में 40, डाबला में 39 और जैसलमेर के पोकरण में 49 मिलीमीटर बारिश हुई। दौसा व सवाई माधोपुर जिलों की प्याज बुझाने वाला बांध मोरेल डेम अब लबालब हो गया है। आज सवेरे बांध अपनी कुल भराव क्षमता 30.5 फीट पर पहुंच गया।

राजधानी जयपुर में सवेरे भी बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने आज भी जयपुर में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जयपुर समेत तीन जिलाें की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम में भी पानी की आवक लगातार बनी हुई है। आज सवेरे बांध का जलस्तर 312.60 आरएल मीटर तक पहुंच गया।

बीसलपुर बांध में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में बांध का जलस्तर 12 सेंटीमीटर तक बढ़ चुका है। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। इस बीच पार्वती बांध में पानी की आवक घटती देख सिंचाई विभाग ने दो गेट बंद कर दिए। वहीं दो गेटों काे खोलकर ही पानी बाहर निकाला गया। बांध का जलस्तर 222.95 बना हुआ है, जबकि पानी की आवक 61.55 क्यूमेक है। सिंचाई विभाग की ओर से दो गेट से 61.55 क्यूमेक पानी ही छोड़ा जा रहा है। केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में करौली के पांचना बांध का पानी लंबे इंतजार के बाद पहुंच गया। मंगलवार को पांचना के पानी से अजान बांध करीब साढ़े पांच फीट भर गया। रात्रि से पानी की रफ्तार तेज हुई। करौली में तेज बारिश के बाद करीब 35 हजार क्यूसेक पानी पांचना बांध के गेट खोलकर निकाला गया है। इस पानी का घना को लंबे समय से इंतजार था।

जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, नागौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, शेष सभी जिलों (राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ को छोड़कर) में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Check Also

पाइप लाइन के लीकेज होने से हर दिन बहता है व्यर्थ पानी

धमतरी ।शहर के अंदर लीकेज की समस्या का स्थाई हल नहीं मिल पाया है। इसके …