रायपुर ।केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव आज से दो दिन के रायपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सोमवार को शाम 6.30 बजे एक निजी होटल में विश्व हाथी दिवस पर हाथी प्रकल्प की 20वीं उच्चस्तरीय समिति की बैठक में शामिल होंगे।
भाजपा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शाम 7.30 बजे राष्ट्रीय हाथी दिवस के समारोह में सम्मिलित होंगे। भूपेन्द्र यादव मंगलवार को सुबह 7.15 बजे नंदनवन जंगल सफारी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण करेंगे। इसके साथ ही स्कूल छात्राओं से संवाद करेंगे।