कानपुर: ट्रक में टायर फटने के बाद लगी भीषण आग…

कानपुर: चौबेपुर थानाक्षेत्र के मरियानी गांव के सामने हाईवे पर बुधवार भोर पहर ट्रक का टायर फटने से आग लग गई। तेज धमाके के साथ ट्रक मे आग देख ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस की दी । इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल गाड़ी को मौका पर बुला जल्द ही आग पर काबू पा लिया।

बुधवार भोर पहर करीब 5 बजे कानपुर की ओर से तार लादकर अलीगढ़ की ओर जा रहे ट्रक का टायर क्षेत्र के मरियानी गांव के सामने फटने के बाद आग लग गई। तेज धमाका सुन जागे ग्रामीणों में भारी दहशत व्याप्त हो गई।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने धूं-धूं कर जल रहे ट्रक को देख मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।

जिसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस दौरान करीब एक घंटा तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि टायर फटने से ट्रक में आग लगी, जिसे जल्द ही नियंत्रण में कर लिया गया।आग से हुई क्षति का आंकलन ट्रक चालक नहीं कर सका। मामले की जानकारी ट्रक मालिक को दी गई है।

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …