औरैया: 12 साल की किशोरी को पड़ गया हार्ट अटैक,मौत…

औरैया: दिबियापुर थानाक्षेत्र में खेलते खेलते एक 12 साल की किशोरी को अटैक पड़ गया और वह मुंह के बल गिर गई। परिजन आनन फानन में उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

स्टेशन रोड ककराही बाजार निवासी संजय की 12 साल की बेटी परी छत पर खेल रही थी। अचानक ही उसकी हालत बिगड़ गई और वह मुंह के बल गिर पड़ी। साथ खेल रहे बच्चों ने परिजनों को बताया तो परिजन उसे बेसुध हालत में तुरंत सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजन नही माने और उसे 100 सैय्या अस्पताल चिचोली लेकर गए जहां भी चिकित्सकों ने परी को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पिता केवल एक ही बात कह रहा था कि परी उठ जाओ। हर कोई समझ नही पा रहा था कि अचानक ऐसा क्या हुआ जिससे उसकी जान चली गई। परिजन भी कुछ बता पाने में असमर्थ थे।वह भी सिर्फ खेलने की बात कह रहे थे। जांच में भी ऐसा कुछ नही मिला जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो।चिकित्सक हार्ट अटैक आने की संभावना जता रहे थे।

 

Check Also

मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, अपर जनपद न्यायधीश, पुलिस अधीक्षक जनपद,सचिव मंडी समिति ने सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ड्यूल मोड एथेनाल प्लांट का किया शिलान्यास और पूर्व में निर्मित प्लांट का किया उद्घाटन।

  सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल …