आगरा। आइएसबीटी से सवारियां लेकर निकली बस एत्मादपुर में नेशनल हाइवे पर सोमवार की सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गई। सवारियों से भरी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। बस के पलटते ही अंदर चीख पुकार मच गई। हादसे में बस में बैठी एक महिला सवारी को गंभीर चोटें आईं हैं वहीं अन्य सवारियां भी घायल हो गई हैं। पुलिस ने घायलों को असपताल में भर्ती करवाया है।
पूरी घटना सोमवार के सुबह लगभग नौ बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस चालक अजय आईएसबीटी से फोर्ट डिपो की बस को लेकर परिचालक डूंगर सिंह के साथ बरेली जा रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक तभी किसी बात को लेकर बस में कहासुनी हो गई जिससे बस ड्राइवर अजय का ध्यान बंट गया और तेज गति से चल रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में चीखपुकार मच गई।
इस हादसे में बस में सवार दुर्गेश पत्नी आकाश निवासी आवास विकास कालोनी सिकंदरा घायल हो गई हैं जिन्हें काफी चोटें आई हैं। दुर्गेश छह साल की बेटी वान्या के साथ बरेली जा रही थीं। बस में सवार दूसरे सवारियों को भी हल्की चोटें आई हैं।
The Blat Hindi News & Information Website