THE BLAT NEWS:
मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसानों को जोड़ने के लिए गाँव-गाँव कैम्प लगाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को करहां और गुरुवार को जमुई स्थित न्याय पंचायत भवन कैम्प लगाकर किसानों के विभिन्न मामलों का निस्तारण किया गया। बता दें कि इस समय विभिन्न गाँवो में अधिकारी और कर्मचारी कैम्प करके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लंबित किसी भी तरह के मामलों का समाधान और सत्यापन कर रहे हैं।
इसी क्रम में बुधवार को करहाँ गाँव में प्रधान प्रतिनिधि श्याम विहारी जायसवाल, संबंधित लेखपाल रघुपति राम, ग्राम पंचायत सहायक नीरज मद्धेशिया के साथ स्वयं कृषि विभाग से विकास खण्ड तकनीकी प्रबंधक रामसेवक जी (बीटीएम) उपस्थित रहकर किसानों के लंबित विषय को स्वीकार किये तथा आवश्यक प्रपत्र जमा करवाये। गुरुवार को जमुई में बीटीएम रामसेवक, पंचायत सहायक रवि कुमार सरोज, प्रधान कुसुम देवी, लेखपाल रघुपति राम और सोनिया यादव आदि उपस्थित रहकर अनेकों किसानों की तकनीकी खामियों के समाधान हेतु प्रपत्र जमा करवाये। इस अवसर पर किसान अरुण सिंह, बाबूलाल, तपेश्वर, संतोष सिंह, भोला, शीला देवी, अंजनी सिंह, राधिका, प्रियंका गौतम, मृत्युजय, इशरत जहाँ, गौतम कुमार आदि के किसानों के विभिन्न मामलों को स्वीकार किया गया।
The Blat Hindi News & Information Website