THE BLAT NEWS:
प्रतापगढ़।लालगंज क्षेत्र के बाजार से सोमवार की दोपहर घर जाते समय ट्रैक्टर की चपेट में आए घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। सड़क पर घायल वृद्ध को लोग लालगंज के ट्रामा सेंटर लेकर गए जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रानीगंज कैथौला चौकी के मकदुमपुर अगई निवासी रामदेव विश्वकर्मा पुत्र दातादीन विश्वकर्मा रानीगंज बाजार से घर मकदुमपुर अगई वापस जा रहा था। रास्ते मे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से साइकिल पर सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस व ग्रामीणों की मदत से घायल को ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। रानीगंज चौकी प्रभारी नितेश भारद्वाज ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली की तलाश की जा रही है। जल्द ही चालक को ट्रैक्टर सहित पकड़ा जाएगा। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
The Blat Hindi News & Information Website