प्रमुख सचिव के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी होने से सतर्क हुआ लोक निर्माण विभाग

THE BLAT NEWS:

भोपाल,लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह के नाम पर ठेकेदार से 20 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आने के बाद विभाग सतर्क हो गया है। प्रमुख सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अनुचित लाभ की मांग करने पर उस पर विश्वास न करें। कोई भी निर्देश पुष्टि किए बिना न मानें। प्रमुख सचिव के नाम पर ठग् ने एक ठेकेदार को फोन करके 20 लाख रुपये की मांग की थी। ठग ने स्वयं को प्रमुख सचिव बताते हुए चाचा के बेटे का एक्सीडेंट होने और उपचार के लिये रुपये की आवश्यकता बताई थी। उत्तराखंड: शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर महिलाओं से लाखों की ...

साथ ही यह भी कहा था कि शाम तक राशि लौटा दी जाएगी। ठेकेदार ने इस पर विश्वास किया और दो बार में 20 लाख रुपये बैंक अकांट में डाल दिए। जब देर रात तक राशि वापस नहीं मिली तो संदेह हुआ और शिकायत की। इस घटना को देखते हुए प्रमुख सचिव ने प्रमुख अभियंता, परियोजना संचालक, प्रबंध संचालक सड़क विकास निगम और भवन विकास निगम को परिपत्र जारी कर कहा कि दूरभाष या मोबाइल फोन पर प्राप्त सूचनाओं, निर्देश और दस्तावजों पर विश्वास करें कि सूचना या निर्देश देने वाला व्यक्ति अधिकृत ही है या नहीं। वाट्सएप खेालने की दशा में काम पूरा होने पर पूरी तरह बंद करें। इंटरनेट मीडिया का उपयेाग करते समय सावधानी बरतें।

Check Also

मध्य प्रदेश में नए सिरे से तय होंगी संभाग और जिलों की सीमाएं, परिसीमन आयोग गठित

भोपाल । मध्य प्रदेश में नए जिले और तहसीलें बनने से सीमाएं घट-बढ़ गई हैं। …