THE BLAT NEWS:
कानपुर: ईद की नमाज पर कानपुर के विभिन्न थानों में दर्ज हुए थे 1850 लोगो पर मुकदमे।बाबूपुरवा में300,बजरिया में 1500, जाजमऊ300बेगम पुरवा में 50 लोगो के ऊपर दर्ज हुए थे मुकदमे ।संवेदशशील इलाको में सीसीटीवी कैमरों,ड्रोन से रखी जायेगी नजर
सभी संवेदनशील स्थानों पर यथा ..सद्भावना चौकी , यतीमख़ाना , रावतपुर बाबूपुरवा,जाजमऊ , मछरिया नौबस्ता में लगाई गई पीएसी तथा QRT ।5000 से ज़्यादा की संख्या में पुलिसयुवा मित्र तथा सिविल डिफ़ेंस वालंटियर्स भी ड्यूटी पर ।जगह जगह निगरानी तथा पुलिस ड्यूटी , पुलिस पूरी तरह सतर्क ।