निर्वाचन पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं समयबद्ध तरीके से कराये सम्पन्न:- डीएम

THE BLAT NEWS:

उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी चाँदनी सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 कि मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं त्रुटिहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में पीठासीन/मतदान अधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली व द्वितीय पाली में पीठासीन/मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही की कोई भी गुंजाइश नहीं होगी इसलिए निर्वाचन कार्य को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता व समयबद्व तरीके से संपन्न कराने के साथ ही किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें। उन्होंने कहा कि चुनाव संवेदनशील है इसलिए सभी कार्मिक अपने कार्यों व दायित्व में पूर्ण दक्षता हासिल करें ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी कार्मिकों को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता से आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने व नियमानुसार निर्वाचन संपन्न कराएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को भली-भांति अध्ययन कर लें, पीठासीन/मतदान अधिकारी चुनाव आयोग द्वारा दी गई निर्देश पुस्तिका का गहनता से अध्ययन करें एवं इस सत्र में अपनी शंकाओं का समाधान अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि कोविड -19 का ध्यान रखते हुए मतदान के दौरान सभी अधिकारी व कार्मिक मास्क का प्रयोग करेंगे साथ ही मतदान करने वाले को मास्क लगाने हेतु प्रेरित करेंगे, उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी का पालन करेंगे और कराएंगेमुख्य प्रशिक्षक राघवेंद्र सिंह, संजीव कुमार, शैलेंद्र त्रिपाठी द्वारा समस्त पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारियों को संपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में 200 पीठासीन अधिकारी, द्वितीय पाली में 208 पीठासीन अधिकारी व 200 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान 11 पीठासीन अधिकारी एवं 05 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे, अनुपस्थित पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह, सहित पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …