नदवी के देहांत पर संगठनों ने किया शोक सभा

THE BLAT NEWS:

जौनपुर। आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष एवं नदवा तुल उल्मा के मोहतमिम (संचालक) मौलाना सैय्यद राबे  हसनी नदवी के देहान्त पर जौनपुर अजादारी एसोसिए  एवं शेख नूरुल हसन मेमोरियलसोसायटी  , वक्फ शिया जामा मस्जिद प्रबंध कमेटी  , हजरत लुक्का शाह बाबा सेवा समिति ने संयुक्त रूप से शोक व्यक्त कर कहा गया कि मौलाना राबे नदवी भारत के वरिष्ठ मुस्लिम धर्मगुरु थे । मुसलमानों के सबसे बड़े धार्मिक संगठन आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते उनका मुसलमानों के सभी फिराके में सम्मान था वे हिन्दू मुस्लिम एकता के पक्षधर थे ।

रायबरेली के बहुत ही सम्मानित धार्मिक परिवार के सदस्य थे अंसार अहमद इमाम जुम्मा मस्जिद रोडवेज,  अजादारी एसोसिएशन रजिस्टर्ड के अध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद हसन , महासचिव तहसीन अब्बास सोनी, शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबन्धक समाजसेवी शेख अली मंजर डेजी, मोहम्मद नासिर रजा गुड्डू, सैय्यद असलम नकवी, आसिफ आब्दी, सैय्यद शाहिद रिजवी गुड्डू , मोहम्मद हफीज अन्सार अहमद , कादिर खान गोगा , जावेद इत्यादि ने मौलाना राबे नदवी के शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की और उनके लिए फातेहा खानी की गई।

      

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …