बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख

THE BLAT NEWS:

कौशाम्बी। सिराथू विकास खण्ड के इचौली गांव में बिजली के शॉर्ट-सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पा काबू पा लिया। आग की जद में आने से करीब सवा बीघे फसल जलकर राख हो गई।
Image result for बिजली की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख
इचौली गांव निवासी रामराज व कांतीदेवी के खेत में गेहूं की फसल तैयार थी। कृषि फीडर में आपूर्ति आते ही शॉर्ट सर्किट से खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल हो गई। गेहू के खेत से लपटों को उठता देख गांव के लोग शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचे। दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया। आगजनी से दोनों लोगों की करीब सवा बीघे फसल आग की भेंट चढ़ गई। इसी तरह सत्यनारायण के खेत में भी आग लग गई।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …