विद्युत समस्या के निराकरण की मांग को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल विद्युत अधिकारी से मिला

THE BLAT NEWS:

सहारनपुर। विद्युत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आज सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल सहारनपुर का एकप्रतिनिधिमंडल आज व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में घंटाघर स्थित विद्युत विभाग के एक्सईन-2 अमित श्रीवास्तव से उनके कार्यालय में मिला।

व्यापारी प्रतिनिधि महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने अवगत कराया कि बाजारों में कई प्रकार की विद्युत समस्याएं आ रही हैं जिससे व्यापारियों व आम जन मानस को हानि हो सकती है। उन्होंने बताया कि हौजरी मार्किट, बागेश्वर मंदिर के सामने मार्किट, पुल दालमण्डी, बनर्जी माकिट आदि बाजारों में विद्युत विभाग की जर्जर तारें नीचे लटकी रहती हैं, जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। व्यापारियों ने मांग की कि इन तारों को तत्काल बदलवाया जाये तथा नई तारें डलवायी जाये तथा लटकी तारों को कसवाया जाये और ऊंची करायी जाये ताकि कोई जनहानि न हो सके।
विद्युत अधिकारी ने व्यापारियों को आश्वास्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही उनकी इस समस्या का निराकरण कराया जायेगा तथा जर्जर तारों को बदलवाकर नई तारें लगायी जाएंगी। प्रतिनिधिमंडल में महानगर चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष आईटी मंच राजीव मदान, कोषाध्यक्ष गुलशन अनेजा, नीरज जैन, सुधीर मिगलानी, सूरज ठक्कर, मदन लाम्बा, पुनीत चैहान, डी.के.गुप्ता, यशपाल डाबरा, मोहन लाल, प्रदीप चैहान, फरजान, सुरेश गुम्बर, अमित शर्मा, सचिन ग्रोवर, सावन मिश्रा, जीतू, दीपक छाबडा, विककी छाबड़ा शामिल रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …