THE BLAT NEWS:
गोंडा।मंडल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के सेवानिवृत्त अध्यापकों तथा कर्मचारियों की एक बैठक रामलो अविवि,अयोध्या शिक्षक संघ महामंत्री प्रो.जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विज्ञान परिसर में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सेवानिवृत्त शिक्षक व कर्मी भी ऑक्टा महामंत्री तथा एलबीएस कॉलेज शिक्षक संघ द्वारा संचालित आंदोलन को समर्थन देंगे। यह भी कहा गया कि यदि गोंडा मुख्यालय पर विश्वविद्यालय स्थापित होगा तो सेवानिवृत्त शिक्षक आवश्यकता पड़ने पर अवैतनिक रूप से शिक्षण कार्य करने को तत्पर होंगे। बैठक में आए शिक्षकों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डॉ. ओंकार पाठक ने कहा कि बलरामपुर के लोग चाहे जितना जोर लगा लें,
विश्वविद्यालय गोंडा मंडल मुख्यालय पर ही स्थापित होगा। इसके लिए जो रणनीति बनाई गई है उस पर अगले कुछ दिनों में कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। डॉ. डी के गुप्ता ने कहा कि बलरामपुर के लोग भ्रम फैला रहे हैं, किंतु अपनी योजना में सफल नहीं होगे। बलरामपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना तर्क हीन है। डॉ. पी एन लाल ने कहा कि सबसे पहले मैंने ही सन 2000 में यहां पर विश्वविद्यालय की मांग की थी, जिसे अखबारों ने छापा भी था। यह भी कहा कि जब देवीपाटन के नाम से गोंडा में मंडल की स्थापना हो सकती है तो विश्वविद्यालय की क्यों नहीं।