THE BLAT NEWS:
कौशाम्बी। आगामी नगर निकाय निर्वाचन के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर तहसील मंझनपुर क्षेत्र में संचालित जय दुर्गा आर्म्स स्टोर, मंझनपुर का क्षेत्राधिकारी मंझनपुर अभिषेक सिंह के साथ उप जिला मजिस्ट्रेट मंझनपुर प्रखर उत्तम ने बृहस्पतिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान उक्त आर्म्स स्टोर में जमा शस्त्रों से संबंधित अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया गया।,इसके साथ ही विक्रेता को निर्देशित किया गया कि कारतूस के विक्रय एवं शस्त्र को जमा करने में शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी द्वय ने उक्त गन हाउस में जमा विभिन्न प्रकार के शस्त्रों को व्यवस्थित ढंग से रखे जाने के कड़े निर्देश दिए है।