THE BLAT NEWS:
चित्रकूट। डीएम व एसपी ने आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद कर्वी अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के बूथों का निरीक्षण किया।गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने संयुक्त रुप से आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया तरौहा नगर, गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कालेज, कम्पोजिट विद्यालय बनकट, ज्ञान भारती इंटर कालेज, चित्रकूट इंटर कालेज, चित्रकूट बाल विद्यालय का निरीक्षण कर बनाये गये बूथों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैम्प, सफाई आदि का जायजा लिया। अवर अभियंता संतोष सिंह राठौर को निर्देश दिए कि प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया तरौहा व चित्रकूट बाल विद्यालय में रैंप नहीं हैं।
यहां तत्काल रैंप बनवाएं। इसके बाद सीआईसी में स्ट्रांग रुम की जांच कर मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरा से कवर, खिड़की को बंद करने व विद्युत व्यवस्था की भी तार हटाने के लिए कहा। उन्होंने बैरिकेडिंग की व्यवस्था के निर्देश दिए।इसके पूर्व तहसील कर्वी के सभागार में सभासदों के बनाए गए नामांकन स्थल व अध्यक्ष पद के लिए न्यायालय नायब तहसीलदार के कक्ष का भी निरीक्षण किया। सदर एसडीएम को निर्देश दिए कि आरओ, एआरओ, कंप्यूटर ऑपरेटर के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था कराएं। बैरीकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था रहे। इस दौरान सदर एसडीएम राजबहादुर, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, तहसीलदार कर्वी राकेश कुमार पाठक, सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।