चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से निपटाने के लिए पुलिस व प्रशासन की तैयारी शुरू

THE BLAT NEWS:
करनैलगंज(गोंडा)। चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से निपटाने के लिए पुलिस व प्रशासन की तैयारी शुरू हो गई है। जिसके लिए अलग अलग नगर पालिका व नगर पंचायतों में मतदान केंद्रों को लेकर छंटनी का कार्य पूरा हो गया है। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर के 25 अलग-अलग वार्डो के मतदाताओं को 39 अलग-अलग बूथों पर मतदान कराने की तैयारी की गई है। जिसमें मिश्रित आबादी एवं राजनैतिक गुटबंदी के चलते बूथों को अति संवेदनशील, संवेदनशील एवं सामान्य श्रेणी में रखा गया है।
नगर में बनाए गए 39 बूथ में 22 मतदान स्थलों को अतिसंवेदनशील और 8 मतदान स्थल को संवेदनशील एवं 9 को सामान्य की श्रेणी में रखा गया है। रिटर्निंग ऑफिसर उप जिलाधिकारी हीरालाल का कहना है कि मतदान स्थलों को मिश्रित आबादी एवं राजनीतिक गुट बंदी के आधार पर अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है। जहां पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा और शांतिपूर्ण चुनाव मिटाने के लिए हर संभव प्रयास होगा।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …