स्मृति ईरानी का दो दिवसीय अमेठी दौरा आज से, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा   

THE BLAT NEWS:

अमेठी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद  स्मृति इरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर आगामी 13 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आ रही हैं। वह यहां अम्बेडकर जयंती व समरसता भोज में हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Image result for  स्मृति ईरानी का दो दिवसीय अमेठी दौरा आज से, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा   
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि  स्मृति 13 व 14 अप्रैल को क्षेत्र में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी और लोगों से मुलाकात करेंगी। 13 अप्रैल को सुबह दीदी स्मृति दिल्ली से लखनऊ जहाज से पहुंचेगी। वहां से वह सड़क मार्ग से शाहगढ़ के हरिहरपुर गांव पहुंचगी। यहां पौने चार बजे वह श्री राम शंकर तिवारी के घर पहुंच शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। शाम चार बजे वह अमेठी के एसडीएम कालोनी स्थित अमेठी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होगी। यह से निकल कर वह गौरीगंज के मेदन मवई स्थित अपने निज निवास पर आयोजित सुनिए श्रीराम कथा एवं सामाजिक समरसता भोज कार्यक्रम में पहुंचेगी और रात्रि आठ बजे तक यहां रहेंगी। यहां से निकलकर वह भाजपा कार्यालय पहुंचेगी और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, नेताओं व जिला कार्यकारिणी के साथ बैठक करेगी। एचएएल कोरवा के गेस्ट हाउस में रात्रि निवास के बाद 14 अप्रैल को सुबह पौने दस बजे वह अमेठी शहर के अम्बेडकर तिराहा स्थित भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण करेंगी। यहां से निकलकर वह श्रीअपरबल सिंह के निवास स्थान रामदयपुर मुंशीगंज व श्री विश्वनाथ मिश्र निवासी पतरिया, सराय बरबंड गौरीगंज पहुंचेगी और शिष्टाचार भेट करेंगी। दीदी 11 बजे से 12 बजे तक भाजपा कार्यालय में भारतरत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी। भाजपा कार्यालय से निकल कर गौरीगंज चौक बाजार स्थित शिव प्रसाद चौरसिया के आवास व यहां से निकलकर मऊ गांव स्थित  सुरेंद्र सिंह के घर पहुंच कर शिष्टाचार भेंट करने के बाद केंद्रीय मंत्री लखनऊ के लिए निकल जाएंगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …