THE BLAT NEWS:
मीरजापुर. लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की टीम ने मांक ड्रील संपन्न की। बताया गया कि मरीजों के उपचार करने को 12 वेंटिलेटर की तैयारी पूरी तरह से की गई है। अपर चिकित्साधिकारी डॉ बीके भारती के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संजय सिंह व डा मनिंदर सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर उपचार के लिए
माक ड्रिल किए। इस स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी के लिए दवा और बेट की व्यवस्था 24 घंटे तैयार रखा गया है।
अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि हालांकि क्षेत्र में कोई भी संक्रमित मरीज को वित्त का नहीं पाया गया है लेकिन मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्र में उपचार की व्यवस्था पूरी तरह से की गई है। यहां पर जांच करने के टेक्नीशियन मुकेश सिंह राजेश श्रीवास्तव और औषधि केंद्र पर एस एन सरोज और अभिषेक त्रिपाठी देवेंद्र दुबे की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार बनाई गई है।