THE BLAT NEWS:
महोबा । पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जिले में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त आरके. गौतम का स्थानांतरण अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, प्रोटोकाल, जनपद अयोध्या के पद पर स्थानांतरित होने पर पुलिस अधीक्षक कैंप कार्यालय में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके कार्यकाल के दौरान किये गये सेवा कार्यों की सराहना की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट कर ससम्मान विदाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, साथ ही उपस्थित अन्य अधिकारी, कर्मियों द्वारा भी फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी चरखारी अजय कुमार अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार व क्षेत्राधिकारी लाइन उमेश चंद्र सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।