कलेक्ट्रेट सभागार में स्थानीय निकाय की कार्ययोजना की बैठक सम्पन्न

THE BLAT NEWE:

हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय निकाय की कार्ययोजनाओं की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मिशन कायाकल्प के अंतर्गत नगर क्षेत्रों में आने वाले बेसिक शिक्षा से संबंधित विद्यालयों में चहारदीवारी का कार्य कराया जाए। सभी विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अवशेष विद्यालयों में कक्षो का टायलीकरण कार्य पूर्ण किया जाए। विद्यालय परिसर की इंटरलॉकिंग का कार्य जल्द कराया जाए।
जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों को नगर में मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। नगर क्षेत्र में व्यस्थाओं को देखने के लिए नियमित रूप से भ्रमण किया जाए। नगरीय निकायों में स्थित गोशालाओं में साफ-सफाई रखी जाए। नगर क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …