छात्र ने ही लिखा था सुसाइड नोट

THE BLAT NEWS:

मुंबई: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी की मौत के मामले की जांच कर रहे मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल को लिखावट विशेषज्ञ से मिली रिपोर्ट में ‘सुसाइड नोट के छात्र द्वारा लिखे जाने की पुष्टि हो गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले सोलंकी ने उपनगरीय पवई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बॉम्बे) परिसर में स्थित छात्रावास की सातवीं मंजिल से 12 फरवरी को कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली थी. सोलंकी के छात्रावास के कमरे से तीन मार्च को एक ‘नोट बरामद हुआ, जिसमें छात्रावास में रहने वाले एक अन्य छात्र का जिक्र है. महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था. सोलंकी के माता-पिता ने दावा किया था कि उसके अनुसूचित जाति (एसटी) का होने के कारण उसके साथ संस्थान में भेदभाव किया जाता था.Image result for छात्र ने ही लिखा था सुसाइड नोटआईआईटी बॉम्बे द्वारा गठित जांच समिति ने जातिगत भेदभाव की बात नकार दी थी और ऐसे संकेत दिए थे कि अकादमिक प्रदर्शन खराब होना उसके आत्महत्या करने की वजह हो सकता है. अधिकारी ने कहा कि विशेषज्ञ द्वारा किए गए हस्तलिपि विश्लेषण की रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि दर्शन सोलंकी के छात्रावास के कमरे से बरामद ‘सुसाइड नोट उसने ही लिखा था. उन्होंने कहा कि तीन मार्च को एसआईटी को बरामद हुए ‘सुसाइड नोट में सोलंकी के छात्रावास के एक छात्र के नाम का जिक्र था और उसे मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था.

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …