आजमगढ़ तिराहे पर कल्पनाथ राय की भव्य प्रतिमा

THE BLAT NEWS:

मऊ। कल्पनाथ राय स्मृति संस्थान के पदाधिकारीगण, सदस्यगण, सामाजिक कार्यकर्तागण एवं कांग्रेसजनों नें कल्पनाथ राय स्मृति संस्थान की अध्यक्ष व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य वैष्णवी राय के नेतृत्व में नगर पालिका कम्यूनिटी हाल बकवल, मऊ जाकर एके शर्मा कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 सरकार को ज्ञापन सौंपा। वैष्णवी राय ने कहा कि हम लोग ज्ञापन के माध्यम से यह मांग करते हंै कि मऊ जनपद मुख्यालय पर स्थित सार्वजनिक चैराहे पर मऊ जनपद के जन्मदाता निर्माण एवं विकास के पर्याय विकास पुरूष भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व0 कल्पनाथ राय की प्रतिमा लगायी जाय तथा चैराहे का नाम भी कल्पनाथ राय चैराहा किया जाय। उन्होने ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग किया कि मऊ जनपद का स्व0 कल्पनाथ राय के नाम से रखा जाय। ज्ञापन देने वालों में से प्रमुख रूप से डा0 सुधा राय, योगेन्द्र ओझा, बच्चन सिंह, अनिल कुमार राय उर्फ बब्लू राय, ब्रम्हानन्द पाण्डेय, शशिकान्त राय, लालजी पाण्डेय, अनिल जायसवाल, तैयब खान मनोज गिहार, विवेक राय, सूर्य प्रकाश राय, विनय गौतम, अनिता गौतम, सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …