THE BLAT NEWS:
सोनभद्र(आरएनएस )। दुद्धी तहसील क्षेत्र के बालू खनन साइडों पर बुधवार को खनन एवं प्रशासनिक टीम ने जांच पड़ताल की।खनन सर्वेयर योगेश शुक्ला, नायब तहसीलदार विशाल कुमार पासवान एवं लेखपाल की टीम ने बुधवार को कोरगी, पिपरडीह बालू खनन साइड की जांच की।संयुक्त टीम द्वारा जांच के दौरान मशीनें थमी रही। खनन टीम ने नदी की धारा की दोनों किनारे तक हुए गहराई तक खनन को देखा।नदी में हुए खनन की जगह जगह की फोटो भी अपने मोबाइल में कैद करते दिखे।संयुक्त टीम ने घूम घूमकर पूरे नदी में हुए खनन की जांच करने के बाद रवाना हुए।पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आए।उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी एवं खनन अधिकारी के आदेश पर जांच करने आए हैं। जांच रिपोर्ट खान अधिकारी को सौंपा जायेगा।उधर ग्रामीणों ने संयुक्त टीम की जांच को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह जांच सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए ही किया जा रहा है।इस जांच से कुछ होने वाला नही है।सर्वेयर सहित प्रशासनिक टीम के जाते ही पुनः नदियों में मशीनों से खनन शुरू हो गया।
दुद्धी, सोनभद्र। बुधवार को कोरगी बालू खनन साइड पहुँचे खनन विभाग की टीम से फुलवार ग्राम प्रधान दिनेश, पतरिहा प्रधान प्रतिनिधि बुन्देल चौबे ने गांव में बनने वाले शौचालय एवं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के लिए सस्ते दर पर बालू उपलब्ध कराने की मांग की ताकि गांव में होने वाले सरकारी कार्य समय से पूरा हो सके।ग्राम प्रधानों ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों को महज दो – तीन किलोमीटर के लिए भी महंगी बालू खरीदनी पड़ रही है,जो उचित नहीं है।ग्राम प्रधानों ने कहा कि आवास की पहली किस्त 44 हजार रुपये जारी होती है उसमें बालू, गिट्टी तथा ईंट सहित अन्य मैटेरियल खरीदना काफी महंगा पड़ता है क्योंकि लोकल बालू भी 10 से 11 हजार रुपये प्रति टिपर बालू बेची जा रही है।