THE BLAT NEWS:
उरई। विकास खण्ड माधौगढ़ जिला जालौन के सभागार में मिशन वात्सल्य योजना के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन के क्रम में ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य, जिला, ब्लाक, ग्राम, वार्ड स्तर पर समितियों का गठन हो गया है। संरक्षण अधिकारी जूली खातून ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल विवाह आदि योजनाओं पर चर्चा की। ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के सदस्य सचिव बाल विकास परियोजना अधिकारी की भूमिका, दायित्व, जिम्मेदारी पर पर चर्चा करते हुए ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर मैपिंग की बात कही। ब्लॉक प्रमुख जी द्वारा ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठक का जिक्र किया । बच्चों को नियमित विधालय भेजने पर जोर दिया। शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि ने बच्चों के आधार कार्ड को जोर देते हुए बताया कि रोस्टर अनुसार क्लस्टर स्तर पर बनाया जा रहा है। जिसमें प्राथमिकता स्कूल जाने वाले बच्चों को दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने पीयर एजुकेटर्स, एवं आशाओं के माध्यम से बाल सुरक्षा पर जागरूकता एवं काउंसिलिंग की बात कही। बाल कल्याण पुलिस अधिकारी थाना माधौगढ़ ने गांव क्षेत्र में जागरूकता की बात कही।ब्लाक प्रमुख जी ने कहा कि देखरेख एवं संरक्षण वाले बच्चों के हितों के लिए हम सभी एक साथ कार्य करेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिवालय में हेल्पलाइन नंबर जैसे 1098, 112,1090, 181 का दीवाल लेखन होने की बात कही। बैठक में उपरोक्त अधिकारियों के अलावा, आगनवाड़ी का समस्त स्टाफ, ब्लॉक स्टाप, चाइल्ड लाइन, एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।