सपाईयों ने महर्षि कश्यप जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई

THE BLAT NEWS:

सहारनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज महर्षि कश्यप  की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित जयंती समारोह एवं विचार गोष्ठी मैं महर्षि कश्यप  के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चैधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि सभी महापुरुष हमें आपसी सौहार्द एकता के साथ रहने की प्रेरणा देते हैं उन्होंने कहा कि महर्षि कश्यप ने समाज के उत्थान को जो कार्य के हैं उनको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता महर्षि कश्यप ने समाज के प्रेरणा स्रोत हैं जिन्होंने हमेशा समाज के रहो को मार्गदर्शन देने का काम किया। उन्होंनेकहा कि समाजवादी पार्टी सभी महापुरुषों का सम्मान करती है और उनके आदर्शों का अनुसरण कर रहे हैं।पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप ने कहा कि महाराजा कश्यप भगवान श्री राम केवट रहे हैं जिन्होंने भगवान श्री राम को नदी पार कर आई थी लेकिन महाराजा कश्यप समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है उनके आदर्शों और विचारों को जीवन में उतारना है उनका अनुसरण करना है उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा समरसता है जिसका हम अनुसरण कर रहे हैं हमें महापुरुषों के आदर्शाे को अपनाकर समाज को नई दिशा दशा देनी होगी उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार धर्म के नाम पर समाज को बांटने काम कर रही है ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम समाज को एकजुट करने का काम करें तभी ऐसे आयोजन सार्थक होंगेपूर्व मंत्री सरफराज खान एवं पूर्व मंत्री विनोद तेजियान व देवबंद विधानसभा प्रभारी कार्तिक राणा ने कहासहारनपुर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज महर्षि कश्यप  की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।गोष्टी को महानगर अध्यक्ष आजम शाह पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी सलीम अख्तर हसीन कुरेशी इंजीनियर बृजेश शर्मा फैयाज मलिक अब्दुल गफूर महजबी खान  कल्याण सिंह अंजू रानी अमरीश चैटाला जुमला सिंह आदि ने संबोधित कियागोष्टी में कमर पाल अहमदपुर  विनोद कश्यप राजीव कश्यप राहुल कश्यप साबरीन जिन्दी गुजर्र अनुज कश्यप रियान प्रधान गुड्डू मलिक नाथीराम कश्यप श्यामलाल कश्यप सुरैया रणबीर कश्यप दीपक कश्यप महेंद्र कश्यप रोहित कश्यप जोगेंद्र सेन सुल्ताना मेहर सिंह शुभम कश्यप विवेक कश्यप अरुण कश्यप आदि मौजूद रहे।क्रिकेट मैच में जीएसटी विभाग को सिंचाई विभाग की टीम ने पराजित किया

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …