स्थापना दिवस में मौजूद बैंक अधिकारी।

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट। आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक एके मिश्रा व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रबंधक सेवानिवृत्त ईश्वरी प्रसाद राजपूत की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया गया। बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों को संचालित बैंक योजनाओं की जानकारी दी।शनिवार को क्षेत्रीय प्रबंधक एके मिश्रा ने कहा कि ग्राहकों के साथ सभी बैंक स्टाफ सीधे संवाद बनाए। कोई शिकायत हो तो ध्यान पूर्वक सुने और निदान करें, ताकि ग्राहक किसी तरह परेशान न हो, तभी बैंक की ख्याति बढ़ती है और बैंक का कारोबार सफल होता है। इस समय जिले में 41 शाखाएं हैं। इस वित्तीय वर्ष में 101 करोड़ की राशि जमा हुई है, जबकि 64 करोड़ के नए ग्राहकों को कर्ज दिये गये। 33 करोड रुपए एनपीए ऋण की वसूली हुई है। इस उपलब्धि के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी बैंक प्रबंधकों व कर्मचारियों को बधाई दी है। मुख्य शाखा कर्वी के वरिष्ठ प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि सभी ग्राहक बैंक की योजनाओं का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकते हैं। इस मौके पर कई अच्छे ग्राहकों, ऋण धारकों को शाखा की ओर से जागेश्वर प्रसाद यादव, शंकरलाल, मुन्नालाल सोनकर, श्यामू, अरुण गुप्ता को सम्मानित किया। समारोह में प्रबंधक निरीक्षण सुसौम्य यादव, एलपी गुप्ता, एबी गुप्ता, फूल सिंह, मुकेश सिंह, सुरेंद्र अग्रवाल, ओम प्रकाश त्रिपाठी, पंकज सोनी, राम जनार्दन पुजारी, रामगोपाल कुशवाहा, इंदर कुमार, सतीश श्रीवास्तव, अंशुल गुप्ता, मनीष कुमार, अंकित सिंह, सुरेंद्र शुक्ला, राधेश्याम, शैलेश सिंह, पुनीत कुमार, महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …