गेहूं खरीद के सम्बन्ध में कार्यशाला का हुआ आयोजन

THE BLAT NEWS:

कुशीनगर,। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा की अध्यक्षता में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद हेतु कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यशाला में गेहूं खरीद हेतु शासन द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य में विगत वर्ष की तुलना में 110 रुपये की बढोत्तरी प्रति कुंतल घोषित किए जाने की बात की गई। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि गेहूं क्रय केंद्र पर आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता होनी चाहिए। इन आधारभूत सुविधाओं में बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, पंखा, नमी मापक यंत्र, बैनर,  इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि होनी चाहिए। गेहूं क्रय से संबंधित मास्टर डाटा फीड करना अनिवार्य है। बिचौलियों से सावधान रहें। कृषक पंजीकरण एवं राजस्व विभाग द्वारा सत्यापित कृषकों से ही गेहूं क्रय किया जाएगा।
इस संदर्भ में बैठक में यह भी बताया गया कि किसानों से गेहूं की खरीद खाद्य विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण के पश्चात किया जाएगा तथा ई पॉप मशीन के माध्यम से किसानों के बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण द्वारा गेहूं खरीद की जाएगी। गेहूं क्रय केंद्र से संबंधित यंत्रों के सम्बन्ध में चर्चा की गई तथा गेहूं परीक्षण मशीन( किट) मंडी समिति से प्राप्त करने तथा मशीन प्रयोग की जानकारी कर लिए जाने हेतु सभी केंद्र प्रभारियों को दिए गए। कार्यशाला में गेहूं क्रय केंद्रों पर कृषकों से विनम्र व्यवहार करने, केंद्र पर श्रमिक, धनराशि व खाली बोरा की उपलब्धता सदैव बनाए रखने, प्रत्येक केंद्र पर टोकन रजिस्टर, रिजेक्शन रजिस्टर तथा निरीक्षण पंजिका अनिवार्य रूप से हो, इलेक्ट्रॉनिक कांटा बाट का ही प्रयोग करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह, गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी, क्रय एजेंसियों के प्रभारी, संबंधित तहसील के नोडल अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …