नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोरोना पॉजिटिव

THE BLAT NEWS:

भोपाल। भोपाल में हो रही कंबाइंड कमांडर कांफ्रेंस में शामिल होने आए नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए है। हरि कुमार की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद वह कमांडर्स कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर स्पेशल प्लेन से दिल्ली वापस लौट गए है। कोविड पॉजिटिव होने के चलते नौसेना प्रमुख आज प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के साथ हुई बैठक में शामिल नहीं हो पाए।गौरतलब है कि आज कांफ्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल होना था इसके लिए कांफ्रेंस में शामिल होने वाले हर व्यक्ति का कोविड टेस्ट कराया गया। बताया जा रहा है कि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार का कोरोना टेस्ट संत हिरदाराम नगर स्थित 3 ईएमई सेंटर में कराया गया। जिसमें उन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है सम्मेलन में भाग लेने और व्यवस्था में लगे लगभग 20 और लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।Image result for नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी की कांफ्रेंस छोड़ दिल्ली लौटेवहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में चल रही सेना की संयुक्त कमांडर सम्मेलन में सम्मिलित हुए। सुबह सवा 10 बजे के करीब बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रधानमंत्री करीब 5 घंटे तक बैठक में शामिल हुए। ‘रेडी, रिसर्जेन्ट, रेलेवेंट विषय पर हुई कांफ्रेंस में सेना की युद्ध-भूमि की संयुक्त तैयारियों और सेना की ‘आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में डिफेंस इकोसिस्टम की प्रगति की समीक्षा भी हुई।

Check Also

दूरस्थ अंचलों तक बेसिक लाइफ सपोर्ट की जागरूकता आवश्यक : राज्यपाल पटेल

भोपाल । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा में फर्स्टऑवर अर्थात गोल्डन ऑवर …