आरोग्य मेले में 55 रोगियों को उपचार के बाद दी दवाएं

THE BLAT NEWS:

महोबा। शासन व स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांवों में आरोग्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इसी क्रम में जनपद के ग्राम ग्योडी में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमे डा. अमित खरे के द्वारा 55 मरीजों उपचार किया गया और संचारी रोगों के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही मेल में गर्भवती मरीजों की जांच कर उन्हें उपचार दिया गया। मेले में फार्मासिस्ट अनिल कुमार के द्वारा दवा वितरित की गई। इस मौके पर डा. अमित खरे, फार्मासिस्ट अनिल कुमार, एएनएम आशाभारती, डॉट्स एलटी शिवकुमार, सीएससीवीएलई घनश्याम व समस्त स्टाप मौजूद रहा।बता दें कि शासन व स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर गांवों में आरोग्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …