THE BLAT NEWS:
हरदोई।रमजान-ईद को लेकर पुलिस सतर्क है।आपसी सौहार्द ,अमन चैन बनाए रखने की अपील कर रही है। रविवार को कोतवाली पिहानी में कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने रमजान,ईद,अंबेडकर जयंती,हनुमान जयंती,महावीर जयंती, परशुराम जयंती को लेकर पुलिस ने कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की।बैठक में कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने शिया व सुन्नी समुदाय के मस्जिदों के पेश इमाम ,मौलाना व धर्म गुरुओं से कहा कि हिंदू मुस्लिम या किसी भी धर्म के लोगों का शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की ,लेकिन हिंसा का सहारा लेना, कानून को अपने हाथ में लेना बिल्कुल अस्वीकार्य है। चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो कानून सबके लिए बराबर है । यदि कोई भी गुंडागर्दी , सौहार्द अमन-चैन बिगाड़ने का काम करेगा तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी।]
कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ संदेशों, उकसाने, नफरत भरे भाषणों, वीडियो क्लिपिंग और झूठे बयानों पर कड़ी निगरानी रख रही है, जो भी हिंसा भड़काने का प्रयास करेगा पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी । ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह, कस्बा इंचार्ज रजनी त्रिपाठी, संदीप कुमार, पवन सिंह ,हेड मुहर्रिर शिव बाबू ,ओमवीर , मोहित कुमार ,सौरभ कुमार, उप निरीक्षक अनिल कुमार, उप निरीक्षक अशोक कुमार ,उप निरीक्षक रामलाल समेत कई लोग कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बैठक में मौलाना फरमान अली ,रज्जन रिजवी ,मिशन मिर्जा, सैफ जैदी, प्रधान संघ अध्यक्ष मेवाराम ,विमलेश तिवारी, भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह, प्रदीप अवस्थी,मानू, नागेंद्र सिंह, दीनदयाल वर्मा, शिक्षक ऋषि कुमार, अच्छन अली ,पम्मू आदि लोग मौजूद रहे।