कायाकल्प कार्यक्रम में बोलते सीएमएस।

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट। सीएमओ डाॅ भूपेश द्विवेदी व जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ सुधीर शर्मा के बेहतरीन कार्य करने से शासन से उन्हें ईनाम बख्शा गया है। ईनाम मिलने की खुशी व कायाकल्प कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के पूरे स्टाफ के साथ सीएमएस के गाने पर नृत्य करने का वीडीओ वायरल कर कुछ लोगों ने सवाल उठाये हैं, जबकि पूरे स्टाफ के साथ खुशी मनाने में किसी को एतराज नहीं होना चाहिए।रविवार को स्वास्थ्य विभाग का वीडीओ वायरल कर लोगों ने सीएमएस के ठुमके लगाने पर एतराज जताया था। इसे लेकर सीएमएस डाॅ सुधीर शर्मा ने कहा कि सीएमओ व जिला अस्पताल के सभी डाॅक्टरों व स्टाफ ने शासन से ईनाम बख्शने व कायाकल्प कार्यक्रम में खुशी मनाई थी। यह खुशी मनाने का अधिकार सबको है। कायाकल्प योजना में उत्कृष्ट कार्य पर प्रोत्साहन राशि मिलने पर स्टाफ के लोगों ने खुशी मनाई तो किसी को क्या एतराज हो सकता है।जिला अस्पताल का स्टाफ एक परिवार है। परिवार के साथ अच्छा बर्ताव करने व साफ-सफाई आदि अच्छी होने पर प्रोत्साहन राशि शासन से मिली है। ऐसे में पूरे स्टाफ के साथ डिनर का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में सभी लोग खुशी-खुशी शामिल हुए थे। ऐसे में लोगों ने कुछ देर के लिए अपना मनोरंजन कर लिया तो इसमें किसी को क्या एतराज हो सकता है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …