26 छात्र-छात्राओं का यूपी/आल इंडिया सैनिक स्कूलों में हुआ चयन

THE BLAT NEWS;

उरई। पाठक सैनिक स्कूल के 26 छात्र-छात्राओं का चयन यूपी सैनिक स्कूल लखनऊ और आल इंडिया सैनिक में हुआ है। स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में सभी मेधावी बच्चों को जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित ने पुरस्कृत करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि अब शिक्षा लगातार डिजिटल होती जा रही है। ऐसे में बच्चों को उसी के अनुसार अपने को ढालना होगा। अब शिक्षा में बहुत परिवर्तन आ रहा है। नई शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव हुए हैं। जो समय पर दिखाई देंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य सौरभ पाठक ने बताया कि उनके स्कूल के 26 छात्र-छात्राओं का चयन यूपी सैनिक स्कूल लखनऊ और आल इंडिया सैनिक स्कूल मैनपुरी, झांसी, अमेठी, नगरौटा (जम्मू) जैसे स्कूलों में हुआ है। जिसमें छात्र वेदांत सिंह, आदित्य वर्मा, स्वास्तिक सिंह गौर, प्रिंस कुमार, अंश चतुर्वेदी, अभिजीत झा, सफल सिंह, अगम निरंजन, शिघ्वम कुमार, दिव्यांशु सिंह, सृष्टि प्रजापति, यश तिवारी का चयन का यूपी सैनिक स्कूल लखनऊ के लिए हुआ।जबकि  आर्यंश राजपूत, यथार्थ रत्नाकर, अभिनव द्विवेदी, कुशाग्र कुलश्रेष्ठ, कृष्णा तिवारी का चयन यूपी सैनिक स्कूल और आल इंडिया सैनिक स्कूल दोनों की प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है। आल इंडिया सैनिक स्कूल में नमामि द्विवेदी, यश पांडेय, श्लोक वर्मा, सिद्धिदात्री यादव, पुनीत सिंह, गंगोत्री राजपूत, यश प्रताप यादव, आयुष पटेल, सुबोध जालान का चयन हुआ है। इस दौरान  अमित द्विवेदी, सीताशरण गौतम, मुकुल अग्रवाल, दीपेंद्र, प्रवीण तिवारी, अवन गुप्ता, अजीत सिंह,, शत्रुघ्न पटेल, प्रिंस दीक्षित, जितेंद्र कुशवाहा, नरेंद्र, उत्तम सिंह, जकी अहमद, रजनी, अनीता रायजादा, सुमन, विद्या, भूमिका आदि ने छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …