THE BLAT NEWS:
सहारनपुर। नेशनल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।
ज्वाला नगर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विधायक राजीव गुंबर, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के महामंत्री एवं सहारनपुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुधीर जोशी, पाइनवुड स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ संजीव जैन, सहारनपुर पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर लबींदर कौर,वरिष्ठ पत्रकार एवं स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र चैहान, उपप्रबंधक मनु चैहान, डायरेक्टर हरसिमरत कौर चैहान, स्कूल की प्रधानाचार्य सिंपल मकानी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र चैहान ने कहा कि नए सत्र से स्कूल में अनेक परिवर्तन किए जा रहें है। नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से बच्चों को और बेहतर शिक्षा दी जाएगी। बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल के हर कोने में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। और सभी क्लास को स्मार्ट क्लास बनाया गया है। नेशनल पब्लिक स्कूल की शिक्षा का स्तर शहर के किसी भी प्रथम श्रेणी के स्कूल से कम नही होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव गुंबर ने मेधावी छात्र छात्राओं को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों में ’प्री नर्सरी’ के अल्तमश, रहमत, राफिया ने प्रथम, आरव झोलान, हेजल, परी वर्मा व वंश राजपूत ने द्वितीय, अमायरा भारती, हर्षित व काव्या सैनी ने तृतीय, गार्गी, ईशान, समृद्धि लोहिया, शिवांगी चैहान ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।कक्षा ’नर्सरी ए’ के देव सिंह, मोहम्मद असद ने प्रथम, कुंज ठाकुर, सिया व वैष्णवी ने द्वितीय, दिशी, मनप्रीत कौर व सृष्टि ने तृतीय, शिवाय, अबील खान ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।’नर्सरी बी’ में आफिया, अब्दुल आहद,फातिमा ने प्रथम, दक्षिता जसूजा, मोहम्मद ईशान, प्रियांश, वान्या ने द्वितीय, ईशान गुलाटी, यूषा नौशाद ने तृतीय, निरंकार कुमार एवं राफिया ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।कक्षा ’एलकेजी ए’ में कोस्तुभ ओम शुक्ला व तराना ने प्रथम, आयशा, नंदिनी एवं सारा ने द्वितीय, यशोदा रानी ने तृतीय, रिजा एवं प्रणव ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।एलकेजी बी’ में मोहम्मद अयान ने प्रथम, आशीष एवं मरियम ने द्वितीय, सिदरा हसन ने तृतीय, अर्थव पाल एवं तनिष्का तनेजा व अलशुमायरा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
’कक्षा यूकेजी’ में नोमान एवं वेदांश ने प्रथम, मोहम्मद फैज ने द्वितीय, अनुष्का ने तृतीय एवं शब्द व सरगुन कौर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मनस्वी सेतिया,दीप्ति गोयल, प्रियंका सबलोक, प्रीति शर्मा, शिवानी खेड़ा,ज्योति मंधान, इंदु मेंदीरत्ता, उपासना भाटिया,श्वेता भल्ला, आरती गुंबर, प्रज्ञा मकानी, पारुल चावला, नेहा छाबड़ा, शालू सचदेवा, श्रेया कपिल, विदुषी मगन, सोनिया शर्मा, खुशी गुप्ता, प्रियंका नारंग, कीर्ति सुखीजा, प्रीति अरोड़ा,रजनी सचदेवा,यूनिक किड्स स्कूल से चेतना भूटानी, दीपिका बजाज, मीनाक्षी छाबड़ा, मोनिका नरूला, वंशिका चैहान, महिमा चानना आदि सहित भारी संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनस्वी सेतिया एवं प्रियंका सबलोक ने किया।