THE BLAT NEWS:
मुसाफिरखाना,अमेठी।क्षेत्र में स्थापित पैरामेडिकल एजूकेशन काउंसिल ऑफ इंडिया को देश की राजधानी दिल्ली में प्रतिष्ठित संस्था टापनोटेक फाउंडेशन की ओर से वर्ष 2023 का ग्लोबल एजूकेशनल एक्चीवमेंट एवार्ड प्रदान किया गया। विदित हो कि मेडिकल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए देश की नामीगिरामी सामाजिक संस्था टापनोटेक फाउंडेशन ने नई – दिल्ली के प्रमुख होटल शैनग्री लेयास में सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान पैरामेडिकल एजूकेशनल काउंसिल ऑफ इंडिया को वर्ष 2023 का ग्लोबल एजूकेशनल एक्चीवमेंट एवार्ड संस्थान के चेयरमैन डा० डी०के०शुक्ला को प्रदान किया।
गलोबल एजूकेशन एवार्ड मिलने पर पैरामेडिकल एजूकेशनल संस्थान के चेयरमैन ने कहा कि संस्थान के कर्मियों ने कोरोना काल में भी सरकार के साथ मिलकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने का कार्य निरंतर किया था।कार्यक्रम में राज्य शिक्षा मंत्री सुभाष सरकार,राज्य के सामाजिक न्याय एवं सामाजिक अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले फागन सिंह कुलसते राज्य के शहरी एवं ग्रामीण विकास मंत्री,लोकसभा सदस्य एवं फिल्मी ऐक्ट्रेस हेमामालिनी,ठाकुर रघुराज सिंह उ०प्र०बेरोजगारी एवं मजदूर संगठन मंत्री,राजकुमार चहर लोकसभा सदस्य,डा०राजदीप राय संसद सदस्य समेत कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।