THE BLAT NEWS:
उरई। जिला योजना समिति की बैठक में 54069 लाख के प्रस्तावों का अनुमोदन विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कारागार एवं होमगार्ड विभाग उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने किया।जिला योजना समिति द्वारा वर्ष 2021-22 में 54069 लाख का परिव्यय प्रस्तावित किया गया था, जिसके सापेक्ष विभागों द्वारा 36735.10 लाख व्यय किया गया। वर्ष 2022-23 में की जिला योजना हेतु 54069 लाख का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। इस परिव्यय को 44 विभागों/सेक्टरों में उनकी मांग को दृष्टिगत रखते हुए परिव्यय की सीमा तक विभिन्न योजनाओं में प्रस्तावित किया गया इसका प्रधानमंत्री ने अनुमोदन किया।प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के विकास के साथ-साथ जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से समाज के निर्धन, पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं और जो भी कार्य किए जाएं उसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को भी अवश्य दी जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी जन कल्याणकारी योजना, निर्माण कार्य, प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र वितरण के दौरान संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवश्य बुलाया जाए। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव आदि सहित जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।