फ्रेंडी और उसके भाई एल्टन नामक चीते को छोड़ा गया

THE BLAT NEWS:

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में रखे गए दक्षिण अफ्रीकी देश नामीबिया से लाए गए दो और चीतों को खुले जंगल में गत दिवस देर शाम छोड़ा गया। फ्रेंडी व एल्टन नामक ये चीते भाई हैँ। इससे पहले 11 मार्च को ओबान व आशा नामक चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया था। इसमें आशा की लोकेशन को लेकर वन अमला चौकन्ना हो गया है। चीतों की निगरानी कर रहे वनाधिकारियों ने बताया कि आशा नेशनल पार्क के दायरे से बाहर सामान्य वन क्षेत्र के जंगल में चली गई है। Kuno National Park:कूनो पार्क में चीतों ने छह दिन में किया दूसरा शिकार ...उसे कूनो नेशनल पार्क में फिर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि चीता पुनर्वास परियोजना के तहत पहले चरण में आठ चीतों को नामीबिया से लाया गया था, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितम्बर को क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ा था। कुछ दिन बाद इन चीतों को बकड़े बाड़े में छोड़ा गया। जहां से अब तक चार चीतों को खुले जंगल में छोड़ा जा चुका है। जिसमें तीन नर व एक मादा चीता शामिल है। जबकि दूसरे चरण में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीते अभी क्वारंटाइन में रखे गए हैं।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …